Chaibasa News : क्षतिग्रस्त पुलिया से आवागमन पर सेल व प्रशासन ने लगायी रोक
पिछले दिनों मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रों में हुई लगातार बारिश के बाद मनोहरपुर साइडिंग पुलिया के धंसने की आशंका को लेकर शनिवार की शाम सेल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन ने पुलिया से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया.
By AKASH | July 20, 2025 11:34 PM
मनोहरपुर.
पिछले दिनों मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रों में हुई लगातार बारिश के बाद मनोहरपुर साइडिंग पुलिया के धंसने की आशंका को लेकर शनिवार की शाम सेल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन ने पुलिया से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया. पुलिया से आवाजाही बंद होने से सेल की चिरिया माइंस से साइडिंग तक लौह-अयस्क का परिवहन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस वजह से सेल और माइंस की ठेका कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, हालांकि, इसे लेकर सेल प्रबंधन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की जा रही है. लेकिन बगल के गांव से होकर अयस्क के परिवहन के मद्देनजर ग्रामीण या प्रशासन के द्वारा विकल्प की उम्मीद कम है. मालूम हो कि भारी बारिश की वजह साइडिंग के पास अवस्थित 36 साल पुरानी पुलिया ध्वस्त होने के कगार पर है. पुलिया के नीचे से मिट्टी के बहने से आवागमन काफी जोखिम भरा हो गया है. इसी के मद्देनजर सेल व स्थानीय प्रशासन ने पुलिया को बंद कर दिया है.
साइडिंग गेस्ट हाउस और आसपास का इलाका बना डंपिंग यार्ड, प्रदूषण का खतरा बढ़ा
आगे की कार्रवाई भी प्रबंधन के निर्देशानुसार ही की जाएगी.
मनोहरपुर से बाहर नहीं जा पा रहा लौह अयस्क
क्षतिग्रस्त पुल को शनिवार को सेल के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बंद किया गया है. सेल ने प्रशासन को पुल के ध्वस्त होने का कारण बताते हुए आवागमन बंद करने के लिए सहयोग मांगा था. इस पर संबंधित पंचायत को उक्त मार्ग को बंद करने व आम लोगों का आवागमन पुरानापानी होते हुए ढाबा के समीप मार्ग बताया गया है. लेकिन यह मार्ग लौह अयस्क परिवहन के लिए नहीं है. सेल ने वैकल्पिक मार्ग की मांग की है.
शक्ति कुंज
, बीडीओ, मनोहरपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .