चाईबासा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की सेवा, सुशासन और विकास की यात्रा की प्रदर्शनी गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में लगायी गयी. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय व प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह प्रदर्शनी केवल आंकड़ों का संग्रह नहीं है, बल्कि भारत की परिवर्तनकारी यात्रा का साक्ष्य है. यह जन विश्वास, मजबूत नीति और कुशल नेतृत्व से संभव हुआ है. श्री राय ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लागू की हैं.
संबंधित खबर
और खबरें