चाईबासा.पांड्रासाली ओपी के तोरसिंदरी में मेला देखने गये बालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. उसकी पहचान पांड्रासाली ओपी क्षेत्र के बड़ा पाताहातु गांव निवासी भोंज लेयांगी के बेटे तुराम लेयांगी (12) के रूप की हुई है. बुधवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता भोंज ने बताया कि तोरसिंदरी में मेला लगा था. मंगलवार शाम को बेटा गांव के अन्य बच्चों के साथ गया था. रात्रि करीब तीन बजे वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दो भाइयों में मृतक छोटा था. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाताहातु में कक्षा सातवीं का छात्र था. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें