Chaibasa News : स्थानीय को हटाकर बाहरी मजदूर से काम ले रही कंपनी

टाटा स्टील लिमिटेड नोवामुंडी के ध्यान सिंह माइंस गेट के सामने गुरुवार को मजदूरों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया.

By AKASH | June 20, 2025 4:02 AM
feature

नोवामुंडी. टाटा स्टील लिमिटेड नोवामुंडी के ध्यान सिंह माइंस गेट के सामने गुरुवार को मजदूरों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. मजदूरों ने प्रबंधन पर संवादहीनता व अनदेखी का आरोप लगाया. इसका नेतृत्व अखिल झारखंड श्रमिक संघ के नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष वीर कारुवा ने किया. उन्होंने मजदूरों से कहा, यूनिवर्सल कम्पनी व एसआइएस सिक्युरिटी एजेंसी के खिलाफ आहूत धरना-प्रदर्शन का परिणाम शून्य निकला. उन्होंने यूनिवर्सल कम्पनी पर आरोप लगाया कि स्थानीय मजदूरों को निकाल रही है. बाहर से मजदूर आयात कर काम करवा रही है. टाटा स्टील नोवामुंडी के एचआर हेड से संघ की वार्ता हुई, तब आश्वासन दिया गया कि 7 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. संघ की ओर से और 8 दिनों की मोहलत टाटा स्टील प्रबंधन को दिया गया था.

15 दिनों बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 16वें दिन से पुन: इन मांगों के समाधान को लेकर तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. टाटा स्टील के अधीन काम कर रहे सभी वेंडरों के मजदूरों को माइंस में प्रवेश करने नहीं दिये जायेगा. माइंस में काम ठप किया जायेगा. मौके पर बापी करुवा, सचिन बारिक, राज गौड, चुनु हेंब्रम, हेमंत बारिक, परदेशी प्रधान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version