Chaibasa News : डीसी ने पांच गांवों में मुंडा की नियुक्ति की
ग्रामसभा से चयनित और अंचल अधिकारी की अनुशंसा पर उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला में रिक्त पड़े मानकी- मुंडा के पांच पदों पर नियुक्ति की है.
By AKASH | July 22, 2025 12:06 AM
चाईबासा.
ग्रामसभा से चयनित और अंचल अधिकारी की अनुशंसा पर उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला में रिक्त पड़े मानकी- मुंडा के पांच पदों पर नियुक्ति की है. उक्त नियुक्ति अनुमोदन शर्त के साथ दिया गया है. शर्त के उल्लंघन पर उपायुक्त बर्खास्त कर सकेंगे. इसके लिए कोई भी सरकारी पदाधिकारी या रैयत उपायुक्त के न्यायालय में मुंडा-मानकी के खिलाफ शिकायत कर सकेंगे. बर्खास्त होने वालों के वारिस को कभी मुंडा- मानकी में बहाल होने का हक नहीं होगा. यह नियम हुकूकनामा शर्त 22 से 29 में वर्णित है. पूर्व से कार्यरत मुंडा- मानकी पर लागू है. मौजावार हुकूकनामा (रिकार्ड ऑफ राइट ) की सत्यापित प्रति रैयत कोल्हान अधीक्षक के कार्यालय में शुल्क देकर प्राप्त कर सकेंगे. जिले में वर्ष 2025 में अबतक एक मानकी व 27 मुंडा की नियुक्ति की जा चुकी है.
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .