चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने जिले में भारी वर्षा को देखते हुए लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने इस दौरान क्या करें एवं क्या ना करें से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आम जनमानस के साथ साझा किया है. उपायुक्त ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि भारी बारिश के दौरान सुरक्षित रहें. दिये जा रहे सुझावों का पालन करें.
उपायुक्त के सुझाव
भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान खिड़कियों और दरवाजे से दूर रहें
नदी-नालों, सड़क के अंडर पास, जल निकासी खाइयों, निचले इलाकों से दूर रहें.
बाढ़ वाली सड़क पर गाड़ी चलाने की कोशिश न करें. पानी दिखने से ज्यादा गहरा और तेज हो सकता है. उसमें मलबा, नुकीली या खतरनाक चीजें, गड्ढे या बिजली क तार हो सकते हैं.
बिजली की लाइन या तारों से दूर रहें. यदि कोई तार टूटा हुआ दिखाई दे तो सूचना तुरंत अधिकारियों को दें.
बाढ़ के पानी में तैराकी न करें. संभावित खतरों के कारण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में मनोरंजक गतिविधियों से बचें.
सड़क पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों से बचें और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए सावधानियां बरतें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है