चाईबासा. हाटगम्हरिया प्रखंड के रुइया गांव में गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव खंडाइत की अध्यक्षता में बैठक हुई. यहां झींकपानी प्रखंड के पूर्व प्रमुख तरुण कुमार सावैयां तरुण ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव गलत व दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक में इसका विरोध किया गया. महिलाओं ने कहा कि हमारे क्षेत्र की शांति व्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था व पारिवारिक व्यवस्था को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. अनुसूचित क्षेत्रों के गांवों में शराब दुकान खोलने से विनाश होगा. हमलोग शराब नीति योजना का पुरजोर विरोध करते हैं. इसे कभी भी लागू नहीं होने दिया जाएगा. बैठक में झींकपानी भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप महतो, कविता देवी, मीना गागराई, जानकी गागराई, सुखमती गागराई, गुरुवारी खंडाइत, जयश्री खंडाइत, सुखलाल पूर्ति, बुलेट कोड़ा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें