Chaibasa News : उप निदेशक ने चाईबासा तसर केंद्र परिसर का किया निरीक्षण

न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय कर्मियों को वेतन बढ़ाने का दिया भरोसा

By AKASH | May 25, 2025 11:03 PM
an image

चाईबासा.

हस्तकरघा रेशम हस्तशिल्प निदेशालय (रांची) के उप निदेशक राजीव रंजन रविवार को चाईबासा के तसर केंद्र पहुंचे. उन्होंने तसर केंद्र का निरीक्षण किया. कार्यालयों में योजना एवं तसर कृषकों से संबंधित रजिस्टर व कागजात को देखा. उन्होंने अग्र परियोजना केंद्र के क्रय-विक्रय पदाधिकारी प्रदीप महतो, लिपिक रीना श्रीवास्तव व कीटपालक कौशल्या गोप से सामग्री वितरण, बीज वितरण, सहायता अनुदान एवं सिल्क समग्र के तहत बन चुके बीजागारों की जानकारियां ली.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version