Chaibasa News : उन्नति सूचकांक में जिले को तीसरा स्थान
कोल्हान यूनिवर्सिटी सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन व उपाध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई.
By AKASH | August 1, 2025 11:41 PM
चाईबासा.
कोल्हान यूनिवर्सिटी सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन व उपाध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई. इस दौरान पंचायत उन्नति सूचकांक (1.0) की विस्तृत रिपोर्ट साझा की गयी. इसमें पूरे राज्य में जिला केटेगरी में पश्चिमी सिंहभूम जिला को तीसरा स्थान (56.48 प्रतिशत) और प्रखंड केटेगरी में प्रखंड मझगांव (65.28 प्रतिशत) को पहला व कुमारडुंगी को (63.26 प्रतिशत) को तीसरा स्थान और पंचायत स्तर पर प्रखंड नोवामुंडी के कोटगढ़ पंचायत (68.08) को पहला स्थान प्राप्त हुआ.
नौ पंचायतों के मुखिया व सचिव हुए सम्मानित
वहीं, जिला स्तरीय पंचायत उन्नति सूचकांक के अनुसार जिला अंतर्गत प्रखंड सोनुआ को तीसरा स्थान मिला है. कार्यशाला के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अजय मिश्र द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यशाला में जिला टीम, प्रखंड टीम एवं सभी 9 विषयों पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर समाहर्ता प्रवीण केरकेट्टा सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड समन्वयक तथा सभी विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .