झींकपानी. झींकपानी के हाथीमंडा में रविवार को ग्रामीण मुंडा जगदीश अल्डा की अध्यक्षता में शिक्षा व अन्य मुद्दों पर एक बैठक हुई. बताया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीमंडा में 216 विद्यार्थियों पर एकमात्र शिक्षक हैं. ऐसे में बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी उदासीनता के कारण बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हैं. सर्वसम्मति से विद्यालय में गांव के शिक्षित व बेरोजगार युवकों को बहाल करने का निर्णय हुआ. इसका खर्च ग्रामीण मिलकर उठायेंगे. इसके लिए प्रत्येक बच्चों के अभिभावक 50-50 रुपये सहयोग राशि जमा करेंगे. गांव के नौकरी पेशा व व्यवसायी वर्ग से भी सहयोग लिया जायगा. इस संबंध में उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें