Chaibasa News : हाथी ने तीन घरों को तोड़ा, दीवार में दबी युवती घायल
नवागांव व भनगांव की घटना, सामान बर्बाद
By AKASH | May 29, 2025 11:42 PM
चाईबासा.
सारंडा रिजर्व वन क्षेत्र के किरीबुरु रेंज में एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने नवागांव व भनगांव गांव में तीन घरों को तोड़ दिया. घरों में रखे राशन, बर्तन, कपड़े व दैनिक उपयोग की सामग्री को बर्बाद कर दिया. वहीं, हाथी के हमले में सुखराम सुरीन के घर की दीवार गिरने से उसकी बेटी सोमवारी सुरीन घायल हो गयी. बेटी घर में दीवार से सटकर सोयी हुई थी. तीनों घरों के लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी.
तीनों परिवार के सिर से छत छिनी
हाथी ने नवागांव निवासी रवींद्र मुंडा व भनगांव के सुखराम सुरीन और पांडू सिद्धू के घरों को नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों का कहना है कि हम सीमित संसाधनों में जीवन काट रहे हैं. अब हमारे पास सिर छिपाने की छत नहीं बची. ग्रामीण दिन-रात भय के साये में जी रहे हैं. वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में सफल नहीं हो रहा है.
हाथियों से सालभर परेशान रहते हैं ग्रामीण
मुआवजा के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे
ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में जिनके घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया था, उन्हें अबतक मुआवजा नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों परिवार पिछले हमलों में अपना संपत्ति गंवा चुके हैं. मुआवजे की रकम के लिए आज भी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .