Chaibasa News : रजो पर्व में जा रहे युवक को हाथी ने दौड़ा कर कुचल डाला, मौत

भनगांव में रविवार देर शाम की घटना, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

By AKASH | June 16, 2025 10:54 PM
feature

गुवा.

सारंडा जंगल के किरीबुरु वन प्रक्षेत्र अंतर्गत भनगांव में रविवार की शाम करीब 6:30 बजे एक हाथी ने ग्रामीण मुंगडू नायक( 35) को कुचल कर मार डाला. उक्त हाथी पिछले एक महीने से नवागांव और भनगांव में घूम रहा है. वह अबतक तीन ग्रामीणों की जान ले चुका है. इनमें दो घटना झारखंड और एक ओडिशा में हुई है. रविवार को गांव में रजो पर्व मनाया जा रहा था. गांव के पास झूला सजाया गया था. मुंगडू नायक अपने साथी के साथ पैदल जा रहा था. इसी बीच जंगल से हाथी अचानक बाहर निकला और दोनों युवकों पर हमला कर दिया. एक युवक किसी तरह आम के पेड़ की आड़ लेकर जान बचाने में सफल रहा. मुंगडू को हाथी ने लगभग 20-30 फीट तक दौड़ाकर कुचल दिया. घटनास्थल पर मृतक की चप्पल और टॉर्च मिला है. ग्रामीणों के अनुसार, उक्त हाथी ओडिशा सीमा से सटे गांव में एक महिला की जान ले चुका है. भनगांव निवासी उपेंद्र नायक और सीमा पार ओडिशा के एक ग्रामीण का घर रविवार की रात हाथी ने तोड़ दिया. हाथी लगातार जान-माल को नुकसान पहुंचा रहा है.

बच्चे स्कूल नहीं जा रहे, घरों से नहीं निकल रहीं महिलाएं

बंगाल से विशेषज्ञों की टीम बुलाने की तैयारी

वन विभाग के अनुसार, सारंडा डीएफओ ने उग्र हाथी को काबू में लाने के लिए पश्चिम बंगाल से प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम बुलाने की प्रक्रिया शुरू की है. हालांकि, ग्रामीणों में गुस्सा है कि वन विभाग ने पहले से कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर शहर में ऐसी घटना होती, तो पूरी मशीनरी हरकत में आ जाती. हम जंगल में हैं, इसलिए कोई नहीं सुनता. ग्रामीणों की मांग है कि हाथी को पकड़कर अन्य जंगल में भेजा जाये या स्थायी समाधान के तहत गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version