Chaibasa News : आधी रात घर से निकली युवती, सुबह पेड़ पर फंदे से लटकी मिली
हाटगम्हरिया के अमाडीहा गांव की घटना, परिजन बोले, आत्महत्या क्यों की पता नहीं
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 12, 2025 12:38 AM
चाईबासा.हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के अमाडीहा गांव में मंगलवार की सुबह इमली के पेड़ पर दुपट्टा से फांसी पर लटकी युवती का शव मिला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की शिनाख्त अमाडीहा गांव निवासी मंगल पुरती की बेटी दशमति पुरती (35) के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी नहीं है. वह रात में घर से निकल गयी थी. मंगलवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे, तो इमली पेड़ की डाली पर फांसी पर लटका शव देखा. सामने जाकर देखा, तो उसकी पहचान दशमति पुरती के रूप में की. इसके बाद घरवालों को जानकारी दी गयी. तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने यूडी कांड दर्ज कर शव को सदर अस्पताल भेज दिया.
बाइक चोरी कर बेचने के प्रयास में जुटा युवक गिरफ्तार
चाईबासा. मुफ्फसिल (चाईबासा) थाना की पुलिस ने चोरी गयी बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा. आरोपी अभय पूर्ति नाकाहासा गांव का रहनेवाला है. आरोपी ने पुलिस के समक्ष बाइक चोरी की बात स्वीकारी है. आरोपी ने बताया कि 23 फरवरी, 2025 को चिमीहातु गांव में मागे परब पर खेलकूद प्रतियोगिता हुई थी. वहीं से बाइक चोरी कर घर में छिपा दी थी. वह बाइक बिक्री करने के प्रयास में था. वर्ष 2022 में चाईबासा बस स्टैंड के पास ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया था. सात माह के बाद जमानत पर बाहर आया. 10 मार्च को चोरी गयी बाइक से शहर की ओर जा रहा था. इस दौरान बाइपास के पास पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया.मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उलीहातु निवासी सुखमति पूर्ति के बयान पर 9 मार्च 2025 को अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .