झारसुगुड़ा जा रही मालगाड़ी के गार्ड वैन में ड्यूटी कर रहे सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर (गार्ड) तरुण केरकेट्टा (39) की भालूलता में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की है. बताया गया कि तेज धूप से गार्ड वैन में गर्मी व उमस हो गयी थी. उनकी तबीयत बिगड़ गयी. ट्रेन मैनेजर ने झारसुगुड़ा के ट्रेन मैनेजरों व भालूलता में ऑन डयूटी तैनात स्टेशन मास्टर को सूचना दी. उन्हें डयूटी से (छुट्टी) रिलीफ दी गयी. उन्हें बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से भालूलता से बंडामुंडा रेलवे अस्पताल ले जाया गया. उनकी स्थिति गंभीर देख रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने आइजीएच अस्पताल राउरकेला भेज दिया. रास्ते में ट्रेन मैनेजर की मौत हो गयी.
चक्रधरपुर के पंप रोड निवासी थे तरुण
मृतक तरुण केरकेट्टा चक्रधरपुर पंप रोड निवासी थे. उनके परिवार में मां अकेली है. पुत्र की मृत्यु की खबर से वह सदमे में है. बताया जाता है कि उनका झारसुगुड़ा से चक्रधरपुर हेड र्क्वाटर तबादला हो गया था. चक्रधरपुर में रिलीविंग ड्यूटी कर रहे थे.
रेल कर्मियों ने रेलवे के नियम पर उठाया सवाल
मालगाड़ी के गार्ड वैन की स्थिति खराब
रेल कर्मियों ने कहा कि मालगाड़ी के गार्ड वैन की स्थिति खराब है. पुराने गार्ड वैन में गर्मी, धूप व बरसात में दिक्कत होती है. किसी वैन की छत टपक रहा है, तो किसी की खिड़की टूटी है.
चक्रधरपुर पहुंचा शव, रेलकर्मियों की आंखें हुईं नम
ट्रेन मैनेजर का शव गुरुवार को चक्रधरपुर लाया गया. रेल कर्मचारी साथियों ने परिवार की हरसंभव मदद की. रेलवे के कार्मिक विभाग के कल्याण निरीक्षक एन महेश्वरी राव ने माता को अंत्येष्टि सहायता राशि 10 हजार रुपये सौंपा. मौके पर चक्रधरपुर के रेलवे गार्ड प्रभारी बीएन जामुदा, संतोष कुमार सिंह, संखाई हेम्ब्रम, विकास कुंकल, गोविंद सिंह, जीएस मुखी, नारायण महतो, एके स्वाईं, योगेंद्र तांती, जे बंदा, किशोर प्रधान, एंथोनी फार्नाडो, राजू महतो आदि पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है