नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड की कादाजामदा पंचायत के जामपानी गांव में जंगली हाथी ने सोमवार रात में जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने मधु बिरुली, सुभाष बिरुली व सुरेश बिरुली के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी को जान-माल की क्षति नहीं हुई. हाथी की आवाज सुनकर लोग घर से निकलकर भाग गये. ग्रामीणों के प्रयास के बाद हाथी जंगल की ओर भाग गया. इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगायी है. मुखिया हीरा मोहनपूर्ति ने नोवामुंडी वन विभाग को सूचना दी. कहा कि हाथी बार-बार ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त कर रहा है. क्षतिग्रस्त घरों की सूची बनायी. मुआवजा के लिए फाॅर्म भरकर वन विभाग को उपलब्ध कराया गया. विभाग के द्वारा ग्रामीण से कहा गया कि हाथी आने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें. हाथी के निकट नहीं जाने की सलाह दी.
संबंधित खबर
और खबरें