Chaibasa News : कांडे नाला पुलिया जर्जर अवस्था में वाहनों के गुजरने से होता कंपन्न
ुलिया में जोड़ के स्थान पर 2 -3 छेद बन गये हैं, लौह अयस्क व गिट्टी-बालू लदे भारी वाहन मार्ग से रोजना गुजरती है
By ATUL PATHAK | July 17, 2025 11:36 PM
नोवामुंडी. नोवामुंडी बड़ा जामदा मुख्य मार्ग के कांडे नाला पुलिया की हालत जर्जर हो गयी है. पुलिया में जोड़ के स्थान पर 2 -3 छेद बन गए हैं. पुलिया पर बने गड्ढे में जलजमाव के कारण छोटे वाहन चालकाें को सावधानी से पार करना पड़ता है. पुलिया की रेलिंग भी जर्जर हो गयी है. मालूम हो कि इस पुलिया पर कई दुर्घटनाएं पूर्व में हो चुकी है. लौह अयस्क व गिट्टी-बालू लदे भारी वाहन इस मार्ग से रोजना गुजरती है. इसके साथ ही भारी वाहनों के गुजरने के दौरान पुलिया पर कंपन्न महसूस किया जा सकता है. इससे कई स्कूली बसें व बाइक सवार भी आते जाते हैं. पैदल राहगीरों का भी इसी पुलिया से आना-जाना होता है. पुलिया पर कई छड़े बाहर निकल आयी है जा बड़ी दुर्घटना को लगातार आमंत्रित कर रही है. सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. सावन के अंतिम सोमवारी को काफी संख्स में कांवरियों की भीड़ मुर्गा महादेव के लिए इसी रास्ते से जाती है.
सड़क पर बहाया जा रहा गोबर और कीचड़
नोवामुंडी फुल बगान पीसीसी रोड पर बहाये जा रहे गोबर व कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्रामीण मुंडा अजय लागूरी से की है. लोगों ने बताया की रमेश नामक युवक खटाल चलाता है. गाय- भैंसों के मल मूत्र को रोड पर बहाया जा रहा है. सड़क के किनारे की गोबर काे इकट्ठा करके रखा गया है. इसके कारण ड्यूटी जाने वाले लोगों व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार ग्रामीणों के द्वारा उसे समझाया भी गया. बस्ती वासियों की शिकायत पर ग्रामीण मुंडा अजय लागूरी के द्वारा बैठक की गयी. बैठक में रमेश को भी बुलाया गया. गांव वाले भी बैठक में शामिल हुए. लोगों से मिली जानकारी व चर्चा के बाद दो दिनों के भीतर गोबर व गंदगी को सफाई करने के लिए निर्देश दिया गया. वहीं रमेश यादव ने कहा बारिश के कारण ऐसी दिक्कत हो गयी है. दो दिनों के अंदर पूरी तरह सफाई हो जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से मुंडा अजय लागूरी, जुलु नायक, रामचंद्र पान समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .