चाईबासा. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में शिशु बाल किशोर भारती के विभिन्न पदों के लिए 1 मई को हुए चुनाव का परिणाम सोमवार को घाषित किया गया. वहीं घोषणा के बाद विजेता उम्मीदवारों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य अरविंद पांडेय के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन हुआ. उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रशासकीय कार्य सुचारू रूप से चले, इसके लिए विद्या भारती योजना में शिशु बाल किशोर भारती का गठन किया गया है. आचार्य उमाशंकर पांडेय ने कहा कि उक्त चुनाव के लिए कुल 270 मतदाता थे. उन्होंने अपने-अपने उम्मीदवार का चुनाव करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि अध्यक्ष पद के लिए कक्षा पंचम के अंशराज व उपाध्यक्ष पद के लिए पंचम की अनिशा सिंकू निर्वाचित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें