Chaibasa News : जिले में घंटी आधारित अनुशिक्षकों की बहाली परीक्षा पांच अगस्त को

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 11-12 के लिए डीएमएफटी मद से घंटी आधारित अनुशिक्षकों की बहाली होगी.

By AKASH | August 2, 2025 10:33 PM
an image

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 11-12 के लिए डीएमएफटी मद से घंटी आधारित अनुशिक्षकों की बहाली होगी. इसकी परीक्षा पांच अगस्त को दोपहर तीन बजे से मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय में होगी. पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि आवेदकों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन की स्क्रूटनी कर अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किये गये हैं. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे. प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्र पर प्राप्त किया जा सकेगा. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व रिपोर्टिंग किए बिना प्रवेश पत्र नहीं दिया जायेगा. अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या व वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आइडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) मूल प्रति व एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में बैग, मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी, कैमरा, टैब, लैपटॉप आदि लेकर प्रवेश नहीं करेंगे. अपराह्न 3 बजे के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा.

मानवविज्ञानी ने शोध पद्धति पर महत्वपूर्ण जानकारी दी

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के मानव विभाग में शनिवार को यूनिवर्सिटी ऑफ मिनियापोलिस (अमेरिका) से आयी मानवविज्ञानी डॉ हेज़ल लुट्स का स्वागत किया गया. उन्होंने शोध पद्धति और मानव विज्ञान के महत्वपूर्ण पहलुओं पर रोचक व ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया. डॉ हेजल ने अपने शोध अनुभव को साझा किया. बताया कि वह जिस समुदाय पर काम करती हैं, उसका सदस्य नहीं हैं. उनके बीच रहकर व उनसे जुड़कर ऐसा अनुभव पाया है, जो उन्हें अंदरुनी दृष्टिकोण देता है. डॉ मयंक प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया. शिक्षिका डॉ मीनाक्षी मुंडा को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर सहायक शिक्षक भोलेनाथ पान, सुशांत लगुरी, सेवियन पूर्ति, सरस्वती गोप, जुरा बारी, लिजा दास, राहुल, देबस्मिता गिरि, इंडियन सावैयां उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version