Chaibasa News : जिले की नदियां उफनायीं, तालाब व खेत लबालब, चाईबासा में रोरो नदी पर छोटा पुल डूबा

बारिश ने किया बेहाल, घरों में कैद हुए लोग

By AKASH | June 19, 2025 11:33 PM
an image

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते मंगलवार शाम से लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन बेहाल है. जिले में बीते 24 घंटे में 100.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गयी. सबसे अधिक बंदगांव प्रखंड में 238.8 मिमी व सबसे कम नोवामुंडी प्रखंड में 64.8 मिमी बारिश हुई. जगह-जगह जल-जमाव, पेड़ गिरने, बिजली के तार टूटने व अन्य घटनाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सबसे अधिक परेशानी बिजली व पेयजलापूर्ति में तथा दिहाड़ी मजदूरों को हुई है. लगातार बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बाजार-हाट में खरीदार नहीं है. बसों व वाहनों में यात्री नहीं मिल रहे हैं. जिले में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. घरों में पानी घुसने से सामानों की बर्बादी हुई है.

मंगलाहाट में गिनीं-चुनीं दुकानें लगीं

चाईबासा शहर जगह- जगह जल जमाव से आवागमन में परेशानी हुई. मंगलाहाट डेली सब्जी बाजार बाजार में गिनीं-चुनीं दुकानें लगीं. सब्जी के किसान बाजार तक नहीं पहुंचे सके. सब्जी विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलाहाट में कादो- कीचड़ फैलने से सब्जियों के खरीदार की संख्या नगण्य रही. पुलिस लाइन मार्ग के गड्ढों से जल जमाव से आम लोगों व स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत हुई.

सड़क पर पकड़ी मछली, आधा दर्जन घरों में घुसा पानी

रोरो नदी का जलस्तर बढ़ा, तटीय इलाके के लोग चिंतित

चाईबासा.

लगातार बारिश से रोरो नदी का जल स्तर बढ़ गया है. नदी किनारे रहने वालों की चिंता बढ़ गयी है. जगह-जगह नालियां जाम रहने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. सड़कें जलमग्न हैं. यशोदा सिनेमा चौक से पुलिस लाइन जानेवाली सड़क के गड्ढों में पानी जमा हो गया है. वाहन चालक गड्ढे से गिरकर चोटिल हो रहे हैं. संत जेवियर स्कूल स्थित पाताहातु गांव को जोड़नेवाली रोरो नदी का छोटा पुल डूब गया है.

बीमारी से बचने को सतर्कता बरतें

जल जमाव से बीमारियों के फैलने की आशंका है. जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया ने लोगों से अपील की है कि घरों के आसपास गड्ढों में जल-जमाव न होने दें. पानी जमने से मच्छर पनपेंगे. इससे मलेरिया, टायफायड, डेंगू, डायरिया आदि बीमारी फैलने की आशंका रहती है. मौसमी बीमारी से बचने के लिए उबाल कर पानी पीयें. रात में सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोयें. बाहर का खाना से परहेज करें. बासी खाना नहीं खायें, सड़े- गले सब्जी नहीं खायें तथा बीमार पड़ने पर तुरंत जनदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर उपचार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version