सड़क पर पकड़ी मछली, आधा दर्जन घरों में घुसा पानी
रोरो नदी का जलस्तर बढ़ा, तटीय इलाके के लोग चिंतित
चाईबासा.
लगातार बारिश से रोरो नदी का जल स्तर बढ़ गया है. नदी किनारे रहने वालों की चिंता बढ़ गयी है. जगह-जगह नालियां जाम रहने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. सड़कें जलमग्न हैं. यशोदा सिनेमा चौक से पुलिस लाइन जानेवाली सड़क के गड्ढों में पानी जमा हो गया है. वाहन चालक गड्ढे से गिरकर चोटिल हो रहे हैं. संत जेवियर स्कूल स्थित पाताहातु गांव को जोड़नेवाली रोरो नदी का छोटा पुल डूब गया है.
बीमारी से बचने को सतर्कता बरतें
जल जमाव से बीमारियों के फैलने की आशंका है. जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया ने लोगों से अपील की है कि घरों के आसपास गड्ढों में जल-जमाव न होने दें. पानी जमने से मच्छर पनपेंगे. इससे मलेरिया, टायफायड, डेंगू, डायरिया आदि बीमारी फैलने की आशंका रहती है. मौसमी बीमारी से बचने के लिए उबाल कर पानी पीयें. रात में सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोयें. बाहर का खाना से परहेज करें. बासी खाना नहीं खायें, सड़े- गले सब्जी नहीं खायें तथा बीमार पड़ने पर तुरंत जनदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर उपचार करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है