Chaibasa News : राउरकेला-कुआरमुंडा रेलखंड की रफ्तार 100 से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंट
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के दो महत्वपूर्ण रेलखंडों से स्थायी गति प्रतिबंध को हटा दी है. रेल सेवाओं में सुधार के निरंतर प्रयासों में यह महत्वपूर्ण कदम है.
By AKASH | June 25, 2025 11:22 PM
चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के दो महत्वपूर्ण रेलखंडों से स्थायी गति प्रतिबंध को हटा दी है. रेल सेवाओं में सुधार के निरंतर प्रयासों में यह महत्वपूर्ण कदम है. जिससे यात्री ट्रेनों व मालगाड़ियों दोनों के लिये काफी समय की बचत और अधिक ट्रेनों का परिचालन संभव होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमुख्य परिचालन प्रबंधक श्रीनिवास सामंत ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-कुआरमुंडा व बड़ाजामदा-गुवा रेलखंड में गति प्रतिबंध को हटा दी है और नयी औसत गति निर्धारित की है. जिससे चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-कुआरमुंडा सेक्शन (अप व डाउन) में करीब 15 किमी तक सेक्शनल स्पीड 100 से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे की गई है. जबकि बड़ाजामदा-गुवा सिग्नल लाइन सेक्शन में करीब 9 किलो मीटर में सेक्शनल स्पीड 60 से बढ़ाकर 65 किमी प्रति घंटे की है.
स्पीड बढ़ने से ट्रेनों की औसतन समय 10 से 15 मिनट तक की बचत होगी
रेलखंड
किमी के बीच बढ़ी रफ्तार
राउरकेला-कुआरमुंडा (अप) 420/11बी – 421/14बी
कुआरमुंडा-राउरकेला (डाउन) 419/05बी – 418/14बी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .