Chaibasa News : नल-जल योजना का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
नकटी में 14 करोड़ रुपये से बनी कराइकेला ग्रामीण जलापूर्ति योजना बीते तीन महीने से ठप पड़ी है
By ATUL PATHAK | July 23, 2025 11:59 PM
बंदगांव. नकटी में 14 करोड़ रुपये से बनी कराइकेला ग्रामीण जलापूर्ति योजना बीते तीन महीने से ठप पड़ी है. बुधवार को जिला टीम में अधीक्षण अभियंता राधेश्याम रवि व पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार कुजूर, सहायक अभियंता सिद्धार्थ कंडुलना, कनीय अभियंता मनोहर मनजीत भगत ने नकटी, हुडंगदा व कराइकेला पंचायत के विभिन्न क्षेत्र में नल जल योजना का निरीक्षण किया.
टीम को ग्रामीणों ने बताया कि योजना के शुरू होने के कुछ ही महीनों बाद तकनीकी खराबी, रखरखाव की अनदेखी और जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण आपूर्ति बाधित हो गयी. नतीजा लोगों को कुएं, तालाब और नालों का पानी पीने को विवश हैं. ग्रामीणों को अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि नल जल योजना में कहां-कहां खराबी आयी है, उसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना में तीन पंचायत के सैकड़ों गांव के लोग को यहां से पेयजल मिलेगा. योजना की जांच की जा रही है, जहां-जहां कोई दिक्कत होगी उसका समाधान किया जायेगा. उन्होंने विभाग के अन्य कर्मचारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना में जहां कहीं भी कोई दिक्कत है उसकी जांच कर अविलंब रिपोर्ट करें. मौके पर पीएचडी विभाग के पदाधिकारी समेत जसपाल गागराई एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .