Chaibasa News : कुचिया नदी की जगह बांडीजारी नाला पर पुलिया बनाने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया मनमर्जी का आरोप

By AKASH | June 8, 2025 11:43 PM
feature

झींकपानी.

पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो प्रखंड में चयनित व स्वीकृत स्थल को छोड़ संवेदक द्वारा दूसरे स्थान पर पुल का निर्माण कराये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा से इस मामले में दखल देने की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने बताया कि पुरनापानी पंचायत के ग्राम कुचिया से बांडीजारी जाने वाले पथ पर कुचिया नदी पर पुलिया निर्माण कराया जाना है. उक्त पुलिया का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा कराया जाना है, जिसका शिलान्यास मंत्री श्री बिरुवा द्वारा किया जा चुका है, लेकिन संवेदक आशीष कुमार द्वारा अपनी मर्जी से बड़ा कुचिया नदी के बजाय बांडीजारी नाला में कराया जा रहा है, जिसकी जानकारी बांडुजारी के ग्रामीण मुंडा व पंचायत प्रतिनिधियों को भी नहीं है.

ग्रामीणों ने मंत्री व उपायुक्त से गुहार लगायी

कुचिया के ग्रामीण इसकी जानकारी मिलने पर आपत्ति जताते हुए कार्य स्थल पहुंचकर इस पर विरोध जताया व संवेदक की अनुपस्थिति में मुंशी से कहा कि चयनित व स्वीकृत स्थल पर ही पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाय. साथ ही मंत्री श्री बिरुवा व उपायुक्त चाईबासा से गुहार लगायी है कि योजना की जांच कर सही स्थल पर पुलिया का निर्माण हो ताकि इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके. इस दौरान ग्रामीण मुंडा बागुन दोराईबुरु, ग्रामीण डाकुवा दुर्योधन दासव्या, लंका सुंडी, गुरुचरण दास, अजय सुंडी, दामू सुंडी, भोंज दोराईबुरु, जुम्बल दोराईबुरु, गारदी दोराईबुरु समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version