Chaibasa News : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम का सबसे खराब प्रदर्शन, बेटों से आगे रहीं बेटियां
मैट्रिक परीक्षाफल. लगातार गिर रहा जिले का ग्राफ, इसबार 80.41% बच्चे उत्तीर्ण
By AKASH | May 28, 2025 12:00 AM
चाईबासा.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को मैट्रिक का परीक्षाफल जारी किया. इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले का राज्य में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है. जिले के 80.41 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. राज्य में जिले को 24वां स्थान रहा है. पिछले 5 साल में पश्चिमी सिंहभूम का परीक्षा का परिणाम लगभग 15 प्रतिशत घट गया है. वर्ष 2021 में 94 प्रतिशत विद्यार्थियों ने बाजी मारी थी. वर्ष 2024 में 88.50 प्रतिशत और 2023 में 86 फीसदी रहा था. पश्चिमी सिंहभूम जिला में बालिकाओं ने बालकों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. जिले में 6098 बालक और 7158 बालिकाएं उत्तीर्ण रहीं. प्रथम व द्वितीय श्रेणी में बालिकाओं ने बाजी मारी है. प्रथम श्रेणी में 2860 बालक व 3532 बालिकाएं रहीं. द्वितीय श्रेणी में 2894 बालक व 3277 बालिकाएं पास हुईं. जिले में 78.79 फीसदी बालक व 81.79 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं.
वर्ष 2025 की स्थिति
परीक्षा में शामिल : 16485
अनुत्तीर्ण : 3229
उत्तीर्ण बालक : 6098
प्रथम श्रेणी से पास: 6392
तृतीय श्रेणी से पास : 693
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .