Chaibasa News : मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को यात्रियों ने पीटा

नोवामुंडी स्टेशन पर टाटानगर-गुवा मेमू पैसेंजर में हुई घटना

By AKASH | June 7, 2025 12:26 AM
feature

गुवा.

टाटानगर-गुवा मेमू पैसेंजर (68003) के यात्री से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को यात्रियों ने पकड़कर पिटाई कर दी. हालांकि, चोर किसी तरह खुद को बचाकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला. घटना गुरुवार रात करीब 8:48 बजे नोवामुंडी स्टेशन में हुई. जानकारी के अनुसार, नोवामुंडी स्टेशन से ट्रेन खुलते ही युवक ने रेलवे कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया. इस दौरान यात्रियों ने उसे दबोच लिया. उसकी धुनाई कर दी. वह किसी तरह भीड़ से निकलकर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन नोवामुंडी स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी. बोगी में अफरा-तफरी मच गयी. एक युवक ने रेलवे कर्मचारी के हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया. बोगी के दूसरे सिरे की ओर दौड़ पड़ा. यात्रियों ने उसे पकड़कर मोबाइल जब्त कर लिया. उसे पीटना शुरू कर दिया. चोर चलती ट्रेन से कूदकर नोवामुंडी स्टेशन की ओर भाग गया. नहीं थे आरपीएफ जवान , यात्रियों में आक्रोश : घटना के बाद यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आरपीएफ की गश्त टीम आसपास नजर नहीं आयी. स्टेशन या ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. नोवामुंडी जैसे व्यस्त स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे भी नदारद हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version