मनोहरपुर. मनोहरपुर बाजार में अतिक्रमण के कारण रोज जाम लग रहा है. इससे शहरवासी परेशान हैं. प्रशासन देखकर भी मौन है. जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती है. इससे मरीजों को भी परेशानी हो रही है. मजे की बात है कि रोज लगने वाले जाम को लेकर ना तो प्रशासन संवेदनशील है, ना ही सड़क किनारे के दुकानदार. दुकानों में खरीदारी करने वाले ग्राहक सड़क पर ही अपनी गाड़ियों को पार्क कर देते हैं. इससे वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों द्वारा अपने सामानों को सड़क के बाहर निकाल कर रख दिया जाता है. इससे सड़क संकीर्ण हो जाती है. तीनों बैंकों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं मनोहरपुर में तीन बैंक हैं.
संबंधित खबर
और खबरें