Chaibasa News: स्टैंड में प्रवेश नहीं कर पा रहीं अंतरराज्यीय बसें, सड़क पर पार्किंग से बढ़ी परेशानी

चंपुआ बस पड़ाव में सुविधाओं का घोर अभाव, यात्री सुविधाएं विकसित करने की हो रही मांग

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 4, 2025 11:47 PM
an image

जैंतगढ़.चंपुआ अनुमंडल एक उपनगरीय और समृद्ध निर्वाचन क्षेत्र का मुख्यालय है. लेकिन यहां एक उन्नत बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. जिससे यहां पर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है.चंपुआ से दैनिक झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की राजधानी समेत इस्पात नगरी राउरकेला के लिए बसें चलती हैं. लेकिन यहां बस स्टैंड में सुविधाएं बेहतर नहीं होने से बसें प्रवेश नहीं कर पाती हैं. बसें सड़क के किनारे से यात्रियों को उठा रही हैं, जिससे यातायात समस्या दोगुनी हो रही है. कुछ बसें स्टॉप पर घंटों खड़ी रहती हैं और वहीं वाहनों की धुलाई भी होती है. इससे बस स्टॉप गंदा और अव्यवस्थित हो रहा है. जिस कारण यात्रियों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. वाहनों को इस तरह से पार्क किया जा रहा है कि दिनभर चलने वाली यात्री बसें भी ठीक से पार्क नहीं हो पा रही हैं. अंतरराज्यीय बसें बस स्टैंड में प्रवेश नहीं कर पा रहीं. प्रशासन या एनएसी के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

आबादी के साथ बढ़ी बसों की संख्या, सुविधाएं में नहीं हुआ सुधार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version