जगन्नाथपुर. पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत सियालजोड़ा पंचायत के गितिलिपि गांव में सोमवार की सुबह पुआल के ढेर में घर बनाकर खेल रहे चार बच्चे जिंदा जल गये. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मासूम के शवों को देख हर किसी का कलेजा फट गया, आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. गांव के तीन परिवार का सबकुछ उजड़ गया. घटना के बाद बच्चों के शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. सोमवार की शाम करीब 7:20 बजे चारों बच्चों के शवों को गांव लाया गया. इसके साथ गांव में क्रंदन की आवाज गूंज रही थी. गांव के हर व्यक्ति को बच्चों के खोने का गम था. किसी ने सपने में नहीं सोचा था कि रोज पुआल में खेलने वाले बच्चों के साथ ऐसा होगा.
संबंधित खबर
और खबरें