Chaibasa News : मासूम के शवों को देखकर मचा चीत्कार, लोगों की आंखों से थम नहीं रहे थे आंसू

जगन्नाथपुर : पुआल के ढेर पर घर बनाकर खेल रहे चार बच्चे जिंदा जले

By ANUJ KUMAR | March 17, 2025 11:55 PM
feature

जगन्नाथपुर. पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत सियालजोड़ा पंचायत के गितिलिपि गांव में सोमवार की सुबह पुआल के ढेर में घर बनाकर खेल रहे चार बच्चे जिंदा जल गये. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मासूम के शवों को देख हर किसी का कलेजा फट गया, आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. गांव के तीन परिवार का सबकुछ उजड़ गया. घटना के बाद बच्चों के शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. सोमवार की शाम करीब 7:20 बजे चारों बच्चों के शवों को गांव लाया गया. इसके साथ गांव में क्रंदन की आवाज गूंज रही थी. गांव के हर व्यक्ति को बच्चों के खोने का गम था. किसी ने सपने में नहीं सोचा था कि रोज पुआल में खेलने वाले बच्चों के साथ ऐसा होगा.

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया शोक : विधायक

मुआवजा राशि लेने से मना कर रहे थे तीनों परिवार

भगवान को ऐसा नहीं करना चाहिए : चंद्रमोहन

नियति ने इकलौते पुत्र को छीन लिया : अर्जुन चातर

मेरी आधी दुनिया तबाह हो गयी : सुकराम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version