Chaibasa News :मेलगंडी एफसी को हरा विजय इलेवन चैंपियन
तांतनगर : कोल्हान फुटबॉल फेडरेशन की तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:51 PM
तांतनगर.तांतनगर प्रखंड के कोल्हान फुटबॉल फेडरेशन कासेया की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया.प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला मेलगंडी एफसी बनाम विजय इलेवन के बीच खेला गया. दोनों टीमें 30 मिनट के हुए खेल के साथ टाइब्रेकर में भी बराबरी पर रहीं. इसके साथ टॉस में विजय इलेवन की टीम चैंपियन बनी. मुख्य अतिथि सरायकेला-खरसावां जिला के जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विशिष्ट अतिथि भाजपा एसटी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रानी बंदिया, भाजपा नेता विजय सिंह देवगम, विमलेश कुमार गोप शामिल हुए.
विजय इलेवन को 50 हजार रुपये नगद पुरस्कार
कमेटी की ओर से फाइनल विजेता विजय इलेवन को 50 हजार रुपये नगद व 9 खिलाड़ियों को साइकिल और उपविजेता टीम मेलगंडी एफसी को 30 हजार रुपये नगद राशि और 9 खिलाड़ियों को ट्रैकसूट दिया गया. सेमीफाइनल खेलने वाले टीम चरण ब्रदर्स व हर्ष ब्रदर्स को क्रमशः 12 हजार पांच सौ रुपये व 9 खिलाड़ियों को जर्सी दी गयी. प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने वाले टिनू बिरुवा, मैन ऑफ मैच लादूराम सोरेन, बेस्ट डिफेंडर सचिन बिरुवा, बेस्ट गोलकीपर समीर हाईबुरु, मैन ऑफ सीरीज बाड़ा सेरोन को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया. मौके पर सोमेश्वर सिरका, गर्दी सामड, गेरदारी सामड आदि कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .