चाईबासा.पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चाईबासा के सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में अपनी कला और स्वादिष्ट भोजन के साथ 8 पूर्वोत्तर राज्य के कलाकार पधार रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 25 से 27 मार्च 2025 तक रोज शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक तीन दिवसीय महासंगम ओकटेव 2025 का आयोजन होगा. जिसमें पूर्वोत्तर भारत के 8 राज्यों की कला और संस्कृति काे कलाकार प्रदर्शित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस कार्यक्रम में 72 महिला व 80 पुरुष सहित 8 राज्यों के करीब 152 कलाकार भाग ले रहे हैं. इस दौरान कला, संस्कृति के इस महोत्सव में पारंपरिक नृत्य के साथ हस्तशिल्प मेला, पारंपरिक खाद्य मेला व वेशभूषा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक आशीष कुमार गिरि ने दी है.
संबंधित खबर
और खबरें