Chaibasa News : शादी समारोह से लौट रही बोलेरो पलटने से महिला समेत तीन की मौत
मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क के गाड़ासाई व डोंगाबुरु के बीच हुआ हादसा
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 23, 2025 12:19 AM
मझगांव.मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क के गाड़ासाई और डोंगाबुरु के बीच शादी समारोह से लौट रही एक बोलेरो असंतुलित होकर पलट गयी, जिससे तीन लोगों (लड़की पक्ष के) की मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार की सुबह इसकी जानकारी दी. सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार यादव ने बताया कि हादसे में मृत व्यक्तियों की पहचान चतरीसाई निवासी रमेश पिंगुवा (62), गांगी पिंगुवा (72) और सरगरिया गांव निवासी चरण हेम्ब्रम (45) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टपार्टम के लिए शनिवार की सुबह सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है.
रास्ते में गाड़ी खराब होने पर बोलेरो को बुक किया था
सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब बारह बजे मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क के आसनपाठ पंचायत के गाड़ासाई-डोंगाबुराय तीखी सड़क पर बोलेरो असंतुलित होकर पलटी थी. मझगांव प्रखंड की सोनापोस पंचायत के चतरीसाई निवासी गांगी पिंगुवा की पुत्री की शादी ओडिशा के क्योंझर थाना के झोंपरा में हुई थी. शुक्रवार को चतरीसाई गांव से तीन गाड़ी गयी थी. तीनों गाड़ी वापस आ रही थीं, जिसमें एक गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गयी, तो खराब गाड़ी में सवार लोग ओडिशा से बोलेरो बुक कर मझगांव वापस लौट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .