नोवामुंडी. नोवामुंडी- बड़ा जामदा मुख्य मार्ग पर बेला मेडिकल व कैंप स्कूल के निकट बुधवार की शाम 5 बजे सड़क के बीचोंबीच एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ सहित उखड़कर गिर पड़ा. उसकी शाखाएं तीनअगल- अलग की दुकानों पर व रास्ता पार कर रहे कुछ बाइक सवारों पर जा गिरी. हलांकि हेलमेट पहनने की वजह से बाइक सवारों को मामलूी चोटें आयीं. पेड़ की डालियां नारायण पोद्दार की किराना दुकान व टेंट हाउस, लालमोहन चाय दुकान एवं उस्मान मोटरसाइकिल गैरेज को क्षतिग्रस्त कर दी. बुधवार को चाय दुकान पर भीड़ कम थी. इस रास्ते से मोटरसाइकिल सवार और छोटी बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. स्कूल बस भी गुजरती है. हालांकि घटना में जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना में नोवामुंडी हनुमान मंदिर के पुजारी भी बाल- बाल बच गये. उस दौरान वे अपनी स्कूटी से जा रहे थे. बताया जाता है कि उक्त पेड़ करीब दो सौ साल पुराना था.
संबंधित खबर
और खबरें