चाईबासा. मंझारी प्रखंड के बड़ा लगड़ा गांव स्थित रायमूलसाई टोला की दोनों जलमीनार खराब है. ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को नदी पार कर ओडिशा के दीगियाबेड़ा से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि डीएमएफटी मद से बनी जलमीनार एक साल और जल जीवन मिशन योजना की जलमीनार तीन माह से खराब है.ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक आने के लिए अच्छी सड़क भी नहीं है. कच्ची सड़क है, जिसपर बारिश से कीचड़ भर गयी है. सड़क पर चलने में दिक्कत हो रही है. बीमार या गर्भवती को खटिया पर डेढ़ किलोमीटर जाना पड़ता है. मुख्य सड़क से एंबुलेंस की व्यवस्था हो पाती है. जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों से मुलाकात की. पेयजल विभाग के माध्यम से जल्द खराब जलमीनार को बनवाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि खराब सड़क के निर्माण की मांग पर आगामी एक अगस्त को प्रखंड कार्यालय मंझारी का घेराव किया जायेगा. मौके पर रघुनाथ बिरुवा, डूबराज मार्डी, डीकुल बिरुवा, माधुरी बिरुवा, लुकान बिरुवा, गोसा बिरुवा, बुधराम बिरुवा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें