Chaibasa News : रायमूलसाई टोला की जलमीनार खराब, ओडिशा से पानी ला रहे ग्रामीण

मंझारी. ग्रामीण बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है मरम्मत

By ATUL PATHAK | July 22, 2025 11:50 PM
an image

चाईबासा. मंझारी प्रखंड के बड़ा लगड़ा गांव स्थित रायमूलसाई टोला की दोनों जलमीनार खराब है. ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को नदी पार कर ओडिशा के दीगियाबेड़ा से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि डीएमएफटी मद से बनी जलमीनार एक साल और जल जीवन मिशन योजना की जलमीनार तीन माह से खराब है.ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक आने के लिए अच्छी सड़क भी नहीं है. कच्ची सड़क है, जिसपर बारिश से कीचड़ भर गयी है. सड़क पर चलने में दिक्कत हो रही है. बीमार या गर्भवती को खटिया पर डेढ़ किलोमीटर जाना पड़ता है. मुख्य सड़क से एंबुलेंस की व्यवस्था हो पाती है. जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों से मुलाकात की. पेयजल विभाग के माध्यम से जल्द खराब जलमीनार को बनवाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि खराब सड़क के निर्माण की मांग पर आगामी एक अगस्त को प्रखंड कार्यालय मंझारी का घेराव किया जायेगा. मौके पर रघुनाथ बिरुवा, डूबराज मार्डी, डीकुल बिरुवा, माधुरी बिरुवा, लुकान बिरुवा, गोसा बिरुवा, बुधराम बिरुवा आदि उपस्थित थे.

मनसा मंदिर टोला में लगभग 4 वर्षों से जल संकट, आक्रोश

टोला में दो सोलर जलमीनार और दो चापाकल हैं, लेकिन खराब हैं. हम लोगों को पीने का पानी के लिए काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

– पूजा देवी

, स्थानीय ग्रामीण

– नीतू देवी

घर के अगल-बगल में दो-दो सोलर जलमीनार है, लेकिन पीने का पानी आज तक नहीं मिला. हम ग्रामीण जलापूर्ति समिति की पाइप लाइन पर निर्भर हैं.

– रीता देवी

, स्थानीय ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version