झींकपानी थाना क्षेत्र के टुंगलुइबुरु में टोटो चालक की गर्दन रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है.
By AKASH | July 14, 2025 11:53 PM
चाईबासा.
झींकपानी थाना क्षेत्र के टुंगलुइबुरु में टोटो चालक की गर्दन रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. सोमवार की सुबह सड़क किनारे गर्दन कटा हुआ शव मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने शव की पहचान चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली निवासी मधु रजक (55) के रूप में की. परिजनों ने बताया कि मधु टोटो चलाता था. रविवार को टोटो लेकर घर से निकला था. वह शाम तक वापस नहीं आया. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. हालांकि, उसका पता नहीं चल पाया. सुबह खोजते हुए झींकपानी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में टुंगलुइबुरु के पास लोगों की भीड़ देकी. वहां पहुंचे, तो मधु का शव मिला. शव के पास टोटो खड़ी थी.
आपसी विवाद में चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या
गोइलकेरा.
गोइलकेरा थाना के नक्सल प्रभावित बिला पंचायत के रोलाकुटी गांव में चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. आपसी विवाद में रोलाकुटी निवासी लक्ष्मण बोबोंगा ने चचेरे भाई सिंगराय बोबोंगा की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही गोइलकेरा पुलिस ने सिंगराय के शव को बरामद कर लिया. उसे पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. साथ ही सब इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती छानबीन में आपसी मतभेद में हत्या किए जाने का पता चला है. आरोपी को जेल भेजा है. परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हत्याकांड के फरार आरोपी को कोर्ट में सरेंडर करने का नोटिस
झींकपानी.
उसकी पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तुइबीर निवासी सुरा पुरती के रूप में हुई थी. उसकी हत्या अन्यत्र कर सोकोबुरु जंगल में फेंका गया था. पुलिस ने अन्य आरोपियों के साथ मनोज को अप्राथमिकी आरोपी बनाया है. उसके विरुद्ध टोंटो थाना में भादवि की धारा 302, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से आरोपी मनोज फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .