सदर प्रखंड के कमारहातु में शुक्रवार को सिलाई सेंटर का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा ने किया. सेंटर का संचालन झारखंड देंगा अबुआ समिति करेगी.केंद्र में उच्च तकनीक की 20 सिलाई मशीन लगी हैं. यहां 50 युवतियों को रोजगार से जोड़ा गया है. कई युवतियां चेन्नई, हैदराबाद व बेंगलुरु से वापस आकर सेंटर में सेवा दे रही हैं. सेंटर के संचालक विमल बिरुवा व सूरजा देवगम ने बताया कि सेंटर में स्पोर्ट्स सहित सभी तरह की पोशाक व स्कूली ड्रेस की सिलाई की जायेगी. मंत्री ने कहा कि स्वरोजगार के लिए आगे बढ़ना वर्तमान समय की मांग है. देर से सही आदिवासी युवा वर्ग स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. इससे पलायन पर रोक लगेगी.
अपने बच्चों को पारंपरिक चीजें बनाना सिखाएं
अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय फुटबॉलर सम्मानित
मौके पर ग्राम मुंडा बिरसा देवगम, पूर्व मुखिया लादू देवगम, टेकराहातु पंचायत मुखिया चांदमनी कालुंडिया, पंसस दीनबंधु देवगम, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सोनाराम देवगम, सोमय देवगम, कैप्टन भीम सिंह देवगम, शिक्षक तुराम देवगम, पूर्व सैनिक द्वय सुनील बारी, मोहन बारी, बैगो बानरा, सोना सिंह देवगम, अभय देवगम, महिला समूह की सरिता देवगम, मंजू सिंकू, शिमलन देवगम, सुमित्रा पाड़ेया, बालेमा देवगम, मुन्नी देवगम, गीरा गागराई, चाम्बरा देवगम, लाल सिंह देवगम, बसंती देवगम, राजेश देवगम व ट्यूबर पिंटू बोदरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है