Chaibasa News : मंजीत हाइबुरु हत्याकांड में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार
शराब पीने के बाद मारी गोली भाई संग वापस आकर गला रेता
By AKASH | May 18, 2025 11:36 PM
चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बासाहातु में ग्रामीण मुंडा मंजीत हाइबुरु की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि हत्या को एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. 11 मई को पहले आरोपी गंगाराम तियु ने शराब पीते हुए मंजीत से पहचान बनाई, फिर सुनसान जगह ले जाकर कनपट्टी पर गोली मारी. बाद में भाई सनातन तियु के साथ लौटकर फिर गोली मारी व चाकू से गला रेत दिया. गिरफ्तार आरोपियों में दोपाई गांव निवासी गंगाराम तियु (30) और उसकी चाची नागुरी तियु (35, सुपलसाई निवासी) शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से पिस्टल, दो खोखा, एक चाकू और बाइक बरामद की है. दोनों को एसडीपीओ बहामन टूटी के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
12 मई को दर्ज हुआ था मामला
एसडीपीओ बहामन टूटी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 11 मई की रात मंजीत हाइबुरु की हत्या कर दी गयी थी. 12 मई को मृतक के बड़े भाई शेखर हाइबुरु के बयान पर हत्या का मामला मुफ्फसिल थाना में दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा.
चाची की मदद से खरीदा
हथियार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .