चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना अंतर्गत बीचाबुरू के पास दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार शाम की है. मृतक की पहचान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मसाबिला गांव निवासी मागेया चातोंबा (48) व घायलों की पहचान कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के कुशमिता गांव निवासी सुधीर पूर्ति और उचिबा पूर्ति के रूप में की गयी. सोमवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं रात को ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें