तांतनगर.तांतनगर प्रखंड के चिटीमिटी मेला घूमने आये थर्ड जेंडर के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. आक्रोशित थर्ड जेंडर ने तांतनगर ओपी में शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. पीड़ित राधिका बाडरा व मेनका सामड ने शिकायत में कहा कि 16 अप्रैल की सुबह चिटीमिटी मेला घूम रहे थे. इसी क्रम में कुछ लोग आकर उनके साथ मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए. साथ ही उनका मोबाइल भी छीन लिया. दोनों ने चिटीमिटी मेला समिति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मेला देखने 15 की संख्या में थर्ड जेंडर आये थे. उन्होंने ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक का घेराव करने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें