Chaibasa News : आठ राउंड में सात अंक लाकर उमेश साव प्रथम व कमल किशोर देवनाथ द्वितीय

चाईबासा. 14वीं पद्माबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का समापन

By ANUJ KUMAR | April 20, 2025 11:01 PM
an image

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और एसआर रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय 14वीं पद्माबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. आठ राउंड के बाद 57 वर्षीय उमेश साव ने सात अंक बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं सात अंक के साथ कमल किशोर देवनाथ द्वितीय स्थान, 6.5 अंक बनाकर मनीष शर्मा तृतीय व 6 अंक बनाकर राजेश कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे. ये चार खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व आगामी सीनियर राज्य शतरंज प्रतियोगिता में करेंगे. इनके अलावा 6 अंक बनाकर शत्रुघ्न सिंह, नरेंद्र नाथ पांडे, तनिश कुमार, कुश मुंधड़ा, आदित्य शाह व ललित किशोर बानरा छठे से 10वें स्थान पर रहे.

जिले में शतरंज की गतिविधि निरंतर बढ़ रही : एसपी

जिले के खिलाड़ी आगे ग्रैंड मास्टर्स बनेंगे

संघ के संरक्षक नितिन प्रकाश ने कहा कि शतरंज खेल काफी पुराना है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यह गर्व की बात है. डॉक्टर विजय मुंधड़ा ने कहा कि सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल में शतरंज का प्रशिक्षण साप्ताहिक दिया जा रहा है. यहां से कुछ खिलाड़ी ऐसे निकलेंगे, जो ग्रैंड मास्टर बनेंगे.

विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों कप व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर जयदेव चंद्र त्रिपाठी, बलराम सुल्तानिया, सोहन लाल मुंदड़ा, अर्पित खिरवाल, पुरुषोत्तम सराफ, हर्ष शर्मा, सुशील चौमाल, जुएल गागराई, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, अनंत लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

अंडर- 7 (बालक) : ऋत्विक कुमार शाह – आशुतोष महतोअंडर- 7 (गर्ल्स) : हीतिका कुजूर –

अंडर- 15 (बालक) : राजमोहन – अन्वेष महंत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version