चक्रधरपुर. प्रीत सेवा संघ चक्रधरपुर की ओर से महादेवशाल धाम में 27 जुलाई की शाम छह बजे से भक्ति की बयार बहेगी. भजन कार्यक्रम के अलावे लगभग 15 हजार कांवरियों के लिए लंगर लगाया जायेगा. बुधवार को प्रीत सेवा संघ के सदस्यों ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जानकारी दी. संघ के प्रमुख कमल आजमानी, उमा महतो, अवनी कुमार ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से कांवरियों को सेवा दिया जा रहा है. लंगर के लिए जमशेदपुर के कारीगरों की टीम सेवा देंगी. जबकि भजन कार्यक्रम के लिए बनारस, जमशेदपुर व चक्रधरपुर के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. श्री आजमानी ने बताया कि तीसरी सोमवारी को महादेवशाल आने वाले कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. कांवरियों के ठहरने के लिये भव्य पंडाल का निर्माण किया जायेगा. इसमें सैंकड़ों कांवरियां विश्राम कर सकते हैं. साथ ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगी. जहां कांवरियों का नि:शुल्क सेवा होगा. भजन कार्यक्रम के लिए बनारस से पायल बनारसी, टाटा नगर से नेहा कौर, चक्रधरपुर से उत्तम साह, अमित शर्मा व शीतल शर्मा, जमशेदपुर से नृत्य नाटिका व म्यूजिशियन की टीम को आमंत्रित किया गया है. महादेवशाल मंदिर परिसर में स्थल का चयन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें