Chaibasa News : सेताहाका गांव में छऊ नृत्य का आयोजन, विधायक सुखराम उरांव हुए शामिल

छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर : सुखराम

By ATUL PATHAK | June 10, 2025 11:21 PM
feature

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की हथिया पंचायत के सेताहाका गांव में पारंपरिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सोमवार की रात को आरंभ होकर मंगलवार की दोपहर तक जारी रहा. ग्रामीण संस्कृति और परंपरा से ओतप्रोत इस आयोजन में स्थानीय लोगों की काफी भागीदारी देखी गयी.

लोक कलाओं के संरक्षण व संवर्धन पर दिया बल.

वीरता, भक्ति और सामाजिक संदेशों का अद्भुत समावेश

सेताहाका गांव में खरसावां शैली का छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. मुखौटे पहन कर किये गये नृत्य में कलाकारों ने पौराणिक कथाओं और लोकगाथाओं पर आधारित दृश्य पेश किये, जिनमें वीरता, भक्ति और सामाजिक संदेशों का अद्भुत समावेश देखने को मिला.

गांव के युवाओं ने संभाली व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. सभी ने पारंपरिक छऊ नृत्य का भरपूर आनंद उठाया और कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजायीं. आयोजन स्थल पर उपस्थित जनसमूह में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या रही, जिससे यह आयोजन जनसांस्कृतिक पर्व जैसा प्रतीत हो रहा था. गांव के युवाओं ने पूरी तत्परता से व्यवस्था संभाली और आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने एकजुट होकर इस पारंपरिक नृत्य को एक पर्व का रूप दे दिया. ग्रामीणों ने मांग की कि सरकार और प्रशासन की ओर से ऐसे पारंपरिक आयोजनों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष योजना बनायी जाये, ताकि लोक कला जीवित रह सके और कलाकारों को मंच प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version