चक्रधरपुर. जामिद गांव में विक्षिप्त ने तलवार से काटकर महिला की हत्या कर दी थी
पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
पुलिस प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए जामिद गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को चक्रधरपुर-सोनुआ मार्ग को छह घंटे जाम रखा. सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया. जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव रंजन जामस्थल के पास पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद भी जाम नहीं हटा. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ विरोध करते रहे. ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जब ग्रामीण पुलिस की बातें नहीं माने, तो बीडीओ कंजन मुखर्जी, सीओ सुरेश सिन्हा पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. सड़क पर डटे रहे. लंबे समय तक जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जब प्रशासन से ग्रामीणों की बात नहीं बनी, तो ग्रामीणों वोट बहिष्कार की भी चेतावनी दी. इसके बाद एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी जामस्थल पहुंची. ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. फिर भी ग्रामीण नहीं माने. दोपहर दो बजे तक सड़क जाम रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन