Jharkhand Naxal News: कोल्हान के जंगल में अपने अस्तित्व बचाने की आखिरी लड़ाई लड़ रहे नक्सली अब ग्रामीणों को टारगेट करने के फिराक में हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोंटो प्रखंड के करीब 58 लोगों को भाकपा माओवादी नक्सलियों ने हिट लिस्ट में रखा है. नक्सलियों को संदेह है कि ये सभी लोग उनके खिलाफ पुलिस को मदद कर रहे हैं. दिसंबर, 2022 में पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली डायरी में हिट लिस्ट का जिक्र है. इसको लेकर टोंटो के कई युवकों ने पलायन कर लिया है. इनमें भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व मुखिया, एक मानकी सहित पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोग भी शामिल हैं. हालांकि, अब तक नक्सलियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. पुलिस ने ऐसे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.
संबंधित खबर
और खबरें