चाईबासा. मंझारी प्रखंड में पुटीसिया चौक से पांड्राशाली होते हुए बड़ा लगड़ा ओडिशा सीमा तक बन रही सड़क दो वर्षों से अधूरी पड़ी है. इसे लेकर शुक्रवार को पांड्राशाली गांव में मुंडा घनश्याम बिरुवा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल भी शामिल हुए. ग्रामीणों ने श्री कुंकल को बताया कि आरइओ विभाग से बन रही सड़क अबतक पूरी नहीं हो सकी है. इससे पांड्राशाली, बटुका, बड़ा लगड़ा, नगरकट्टा, सेरेंगडीह, बरकुंडिया, देवजारी और एदेलबेड़ा सहित आठ गांवों की लगभग 10 हजार आबादी प्रभावित है. खराब सड़क के कारण एंबुलेंस तक पहुंचने में कठिनाई होती है. परिवहन भाड़े में भी अत्यधिक वृद्धि हुई है. श्री कुंकल ने कहा कि दो वर्षों में सड़क का निर्माण पूरा न होना आरइओ विभाग की गंभीर लापरवाही है. विभाग ठेकेदार पर कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एक अगस्त को मंझारी प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इस मौके पर आर्यन बिरुवा, प्रधान बिरुवा, पीतांबर कालिंदी, कृष्णा कालिंदी, चंद्र मोहन बिरुवा, बैजनाथ बिरुवा, रघु बिरुवा, पूर्ण चंद्र बिरुवा, विकास बिरुवा समेत काफी संख्या में ग्रामीण-महिला-पुरुष उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें