चाईबासा.कोलहान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ए व बी ब्लॉक के विद्यार्थी व शिक्षकों समेत अन्य कर्मियों को मूलभूत सुविधा का टोटा है. पानी की समस्या के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. तीन माह से पानी की समस्या को दूर करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. पर अप्रैल आ गया है, लेकिन समस्या जस की तस है. सोमवार पीजी ए एवं बी ब्लॉक के लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों ने इस समस्या को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया गया. दो घंटे विद्यार्थियों ने प्रर्दशन किया. कुलसचिव डॉ पी सियाल ने पीजी के विद्यार्थियों को समझाया. एक सप्ताह में समस्या को हल कर लेने का आश्वासन के बाद विद्यार्थी शांत हुए. विद्यार्थियों का कहना था कि केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा इसकी लिखित आश्वासन उन्हें दिया जाए. दो बार इस संबंध में पूर्व में भी विश्वविद्यालय को लिखित जानकारी दी गयी है पर समाधान नहीं निकला है. परंतु समझाने बुझाने के बाद छात्र छात्राएं अपने विभागों में लौट गए.
संबंधित खबर
और खबरें