चाईबासा.देश में जिस प्रकार की स्थिति बनी है तथा झारखंड में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बढ़ते जनाधार से राज्य में भाजपा की स्थिति और खराब होगी. डोबरोबासा गांव स्थित एक होटल में झामुमो जिला समिति की ओर से आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में मंत्री दीपक बिरूआ ने यह बातें कही.श्री बिरुआ ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिला समिति में नये- पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का कार्य करने की जरूरत है. वहीं विधायक निरल पूरती ने कहा कि हेमंत सरकार में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति क्षेत्र में बदलाव आया है. इसके तहत आधी आबादी को मंईयां सम्मान योजना से सम्मान देने का कार्य चल रहा है. इससे महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में क्रांति आयी है. विधायक जगत माझी ने कहा कि हेमंत सरकार जिले में कृषि व सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. झामुमो कार्यकर्ताओं को आम जनता तक लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें