Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम ने धनबाद को 110 रन से हराया
अंतर जिला अंडर -19 (एलिट) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 6:12 AM
चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को आयोजित हुई. जिसके ग्रुप-बी के लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने धनबाद को एकतरफा मुकाबले में 110 रनों से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये.
धनबाद की टीम 49.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑलआउट
इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम 49.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. धनबाद के मुजम्मिल हुसैन ने सात चौके की सहायता से सर्वाधिक 43 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक कुमार ने 37 रन, कप्तान एकलव्य सिंह ने 21 रन व राजवीर सिंह ने 20 रनों की पारी खेली. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से गौरव सिंह ने मात्र 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये. श्याम शर्मा ने दो, डेविड सागर मुंडा,पीयूष त्यागी, आमर्त्य चौधरी व सुमित शर्मा को एक-एक विकेट मिला. पश्चिमी सिंहभूम के बल्लेबाज डेविड सागर मुंडा को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार स्वरुप उसे पांच हजार रुपये की नगद राशि मैच पर्यवेक्षक ने प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .