Chaibasa News : जमीन पर गिरे तार की चपेट में आने से महिला की मौत
नोवामुंडी : जांच में जुटी पुलिस, महिला की शिनाख्त नहीं
By AKASH | June 18, 2025 11:51 PM
नोवामुंडी.
नोवामुंडी में महुदी ग्राम पंचायत भवन के पास सड़क पर गिरे बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह करीब 8:40 बजे की है. सूचना मिलते ही बीडीओ पप्पू रजक, थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, सहायक दारोगा विनोद कुमार, मुखिया लक्ष्मी देवी पहुंचे. टाटा स्टील की एंबुलेंस से लाश को टीएमएच नोवामुंडी भेजा. महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा. उक्त महिला कई दिनों से महुदी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन के बरामदे में रहती थी. बाजार में भीख मांग कर गुजारा करती थी. ग्रामीणों के अनुसार, महिला बुधवार को बिस्कुट लेकर लौट रही थी. अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया. उक्त महिला तार को हाथ से हटाने गयी और करंट की चपेट में आ गयी.
स्कूल के ऊपर से खींचा गया है तार
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली का नंगा तार पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र व गिरीराज प्ले स्कूल के ऊपर से खींचा गया है. इसमें 11 हजार वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित है. इस खुले तार के नीचे कोई गार्ड नहीं है. कहीं-कही तार में काफी में जोड़ हैं. भारी बारिश के चलते बुधवार को प्ले स्कूल व आंगनबाडी केंद्र में बच्चे नहीं थे, अन्यथा इसकी चपेट में बच्चे आ सकते थे.
महिला के शरीर पर जलने के निशान नहीं : कनीय अभियंता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .