Chaibasa News : विषैले सांप के काटने से महिला की मौत

दो अलग-अलग जगहों पर सर्पदंश से महिला व एक बच्ची की मौत हो गयी.

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 2, 2025 12:23 AM
an image

गुवा.सारंडा के दोदारी गांव के मटबुरु टोला में विषैले सांप के काटने से 25 वर्षीय जेमा पुरती की मौत हो गयी. यह घटना अहले सुबह लगभग दो बजे हुई. जब वह अपने घर में सोई हुई थी, उसे विषैले सांप ने काट लिया. परिजनों ने सांप को तलाश कर मार दिया और गंभीर हालत में जेमा को इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे राउरकेला रेफर कर दिया. राउरकेला ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से गांव में मातम है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. चिकित्सा केंद्रों में न तो पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है. सांप के काटने पर दिये जाने वाला एंटी वेनम इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version