तांतनगर : मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिसतांतनगर ओपी में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
खबर मिलते ही गुजरात से दोपहर में लौट गया पति
मृतका दो बच्चों की मां थी. मृतका का ससुर प्रताप चांपिया ने बताया कि रविवार दिन में बहू दिनभर ईंट भट्ठा में काम किया. रात में खाना बनाकर सभी को खिलाया. इसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में सो गये. बहू भी अपने कमरे में दो बच्चों के साथ सो गयी. रात में जब उसकी डेढ़ साल की बच्ची रोने लगी तो सभी लोग जाग गये. कमरे में गये तो बहू नहीं मिली. इसके बाद खोजबीन शुरू कर दी, परंतु नहीं मिली. रात होने के कारण ज्यादा समय तक खोजबीन नहीं की. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बहू को घर से उठाकर खेत की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मृतका का पति मुकु चांपिया बाहर मजदूरी करने के लिए गुजरात गया था. बहू सास-ससुर के साथ रहती थी. घटना की खबर मिलते ही बेटा सोमवार की दोपहर में घर पहुंच गया है. पुलिस बेटे को थाना ले गयी है. उससे पूछताछ कर रही है.
कोट
चिमीसाई गांव के कौवासाई टोला में महिला की हत्या हुई है. ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गया है. शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही हत्यारे का पता लगा लेगी. – पियुष नाग, ओपी प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन