चाईबासा.जेटेया थाना के पोखरपी गांव में घर के खपरैल बिक्री के विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना शनिवार शाम की है. मृतका सुरू कुई लागुरी (52) से उसके भसुर डुरसु लागुरी ने पहले मारपीट की, इसके बाद गला दबा कर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर देर रात पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लिया. थाना में मृतका की बेटी आशा लागुरी ने हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें